नागौर. जिले के पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना 8 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से तथा जिला परिषद सदस्यों की मतगणना इसी दिन दोपहर 3 बजे से की जाएग. उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मतगणना के लिए समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है. पंचायत समिति क्षेत्र जायल, नागौर, मूण्डवा, खींवसर, डेगाना, भैरून्दा, मकराना, नावां, कुचामनसिटी, मौलासर व जिला परिषद के वार्ड संख्या 1 से 47 के डाकमतपत्र की मतगणना राजकीय बीआर मिर्धा महाविद्यालय में तथा पंचायत समिति क्षेत्र मेडता, रियांबडी, परबतसर, लाडनूं व डीडवाना की मतगणना राजकीय माडीबाई महिला महाविद्यालय में होगी.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए राजकीय बीआर मिर्धा महाविद्यालय में 141 टेबलें तथा माडीबाई महिला महाविद्यालय में 66 टेबलें लगाई गई है. प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक गणन-पर्यवेक्षक व एक गणन-सहायक नियुक्त होगे. मतगणना हेतु पंचायत समितिवार अलग-अलग कक्षा की व्यवस्थानुसार राजकीय बीआर मिर्धा महाविद्यालय के कक्ष 45 में पंचायत समिति जायल, कक्ष 16 में नागौर, कक्ष आर-2 में मूण्डवा, कक्ष 18 में खींवसर, कक्ष आर-10 मेंं, डेगाना कक्ष 63 में, भैरून्दा कक्ष 70 में, मकराना कक्ष 32 में, नावां कक्ष 57 में कुचामनसिटी, कक्ष 54 में मौलासर कक्ष 34ए में होगा.
पढ़ें-नागौर में बढ़ते संक्रमण के चलते नाइट कर्फ्यू...पुलिस अधीक्षक ने दिए पालना के निर्देश