नागौर.पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें, नागौर के राजकीय बीआर मिर्धा महाविद्यालय तथा राजकीय माडीबाई महिला महाविद्यालय में मंगलवार को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी. वहीं जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव की मतगणना दोपहर 3 बजे से होगी.
मंगलवार को नागौर में होगी मतगणना पंचायत समिति सदस्य के अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता तथा जिला परिषद सदस्य के अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता को सुबह 7.30 बजे प्रवेश मिलेगा. जिला प्रशासन की ओर से मतगणना के लिए समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है. राजकीय बीआर मिर्धा महाविद्यालय में 141 टेबलें तथा माडीबाई महिला महाविद्यालय 66 टेबलें लगाई गई है.
पंचायत समिति क्षेत्र जायल, नागौर, मूण्डवा, खींवसर, डेगाना, भैरून्दा, मकराना, नावां, कुचामनसिटी, मौलासर व जिला परिषद के वार्ड संख्या 1 से 47 के डाक मतपत्र की मतगणना राजकीय बीआर मिर्धा महाविद्यालय में तथा पंचायत समिति क्षेत्र मेडता, रियांबडी, परबतसर, लाडनूं व डीडवाना की मतगणना राजकीय माडीबाई महिला महाविद्यालय में मतगणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक गणन-पर्यवेक्षक व एक गणन-सहायक नियुक्त होगे.
पढ़ें-'भारत बंद' को RLP का समर्थन, NDA के साथ रहने पर 8 दिसंबर के बाद फैसला
जिला परिषद सदस्य की मतगणना के लिए टेबलवार मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति की गई है. वहीं पंचायत समिति सदस्य की मतगणना के लिए एक निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी के साथ एक गणन अभिकर्ता की ही नियुक्ति किए गए है. मतगणना स्थल पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम भी किए गए है साथ ही इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर, सरमार की गाइडलाइन की पालना भी मतगणना प्रक्रिया में की जाएगी.