नागौर. काेराेना की दूसरी लहर आने के साथ ही चिकित्सा विभाग ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी है. गुरुवार को 45 से 59 वर्ष तक की उम्र के 6.34 लाख लोगों काे 600 केंद्राें पर टीका लगाने की शुरुवात हुई है.
नागौर में कोरोना वैक्सीनेशन अब तक हैल्थ वर्कर, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी सहित 59 वर्ष के उम्र से पार वाले 66 फीसदी से ज्यादा लोगों के टीका लग चुका है. वित्तीय वर्ष की शुरूआत के साथ ही जिले में 45 या उससे अधिक उम्र के सभी लोग अब कोरोना का टीका लगवा सकेंगे.
टीके के लिए बने है 600 सेंटर
जिले में 6 लाख 34 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. टीके के लिए जिले में 600 सेंटर बनाए गए है. 174 सरकारी संस्थान शामिल है, जिसमें जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल, शहरी पीएचसी और सभी सीएचसी और पीएचसी में टीके लगाए जाएंगे.
पढ़ें-धौलपुर में पुलिस पर हमला: आरोपी बजरी माफिया चिन्हित...नाकाबंदी पर बढ़ाया गया जाब्ता
अति जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीके लगाए जाएंगे. अब तक जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के 3.89 लाख में से 2,58,639 व्यक्ति वैक्सीनेशन करवा चुके हैं. साथ ही 45 वर्ष से अधिक गम्भीर बीमारी वाले 38,694 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य है. टीके की दो डोज लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम होगा. इसलिए बुजुर्ग और बीमार लोग अवश्य ही टीका लगवाएं. इसके साथ ही चिकित्सा महकमें से जुड़े अधिकारी वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण भी कर रहे हैं.