नागौर.विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सात अप्रैल को जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया. इसे लेकर जिला एवं उपखण्ड मुख्यालयों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार बुधवार को संचालित किए गए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 176 जगहों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए. कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत लगाए गए टीकाकरण सत्रों का जिला एवं उपखण्ड तथा तहसील स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया और टीकाकरण करवाए गए आमजन से बातचीत भी की.
45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया. राहत का पहला मंगल टीका लगवाने वाले आमजन से बातचीत भी की और उन्हें अपने घर, समाज व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को प्रेरित करने की अपील की. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. महेन्द्रसिंह मीणा, एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी, डाॅ. रविन्द्र, बीपीएम प्रेमप्रकाष, बीएनओ मनोज व्यास आदि मौजूद रहे.