राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लगाया राहत का मंगल टीका - नागौर न्यूज

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सात अप्रैल को जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया. इसे लेकर जिला एवं उपखण्ड मुख्यालयों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 176 जगहों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए. 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया.

world health day,  corona vaccination in nagaur
नागौर: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लगाया राहत का मंगल टीका

By

Published : Apr 7, 2021, 10:01 PM IST

नागौर.विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सात अप्रैल को जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया. इसे लेकर जिला एवं उपखण्ड मुख्यालयों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार बुधवार को संचालित किए गए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 176 जगहों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए. कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत लगाए गए टीकाकरण सत्रों का जिला एवं उपखण्ड तथा तहसील स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया और टीकाकरण करवाए गए आमजन से बातचीत भी की.

पढ़ें:EWS वर्ग के आरक्षण के लिए केंद्र सरकार भी लागू करे राजस्थान मॉडल, लाखों युवाओं को मिलेगा लाभः प्रताप सिंह खाचरियावस

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया. राहत का पहला मंगल टीका लगवाने वाले आमजन से बातचीत भी की और उन्हें अपने घर, समाज व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को प्रेरित करने की अपील की. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. महेन्द्रसिंह मीणा, एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी, डाॅ. रविन्द्र, बीपीएम प्रेमप्रकाष, बीएनओ मनोज व्यास आदि मौजूद रहे.

सीएचसी मकराना में पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत सहित नगर परिषद के उप सभापति व पार्षदों ने भी कोरोना टीकाकरण करवाया और अपने क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र के आमजन से राहत का टीका लगवाने की अपील की. इसी प्रकार डीडवाना के उपखण्ड अधिकारी हनुमानराम चौधरी ने पाटवा व निम्बीकलां, निम्बीखुर्द, चोलेखां गांव में टीकाकरण में टीकाकरण सत्र का निरीक्षण करने के बाद सरदारपुरा में गणमान्यजनों से मुलाकात कर कोरोना टीकाकरण करवाने की अपील की.

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) मेड़ता सुश्री उर्मिला वर्मा के निर्देशानुसार विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेडता में स्थित ट्रामा सेन्टर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details