नागौर.नागौर जिले में गुरुवार को एक ही दिन में कोरोना के 17 पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके बाद अब कुल आंकड़ा बढ़कर 155 तक पहुंच चुका है. जिनमें अधिकतर लोग बाहरी प्रदेशों से आने वाले प्रवासी हैं. 113 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
एक दिन में 17 पॉजिटिव मामले वहीं जिले में काफी दिनों बाद एक साथ 17 कोरोना संक्रमित मामले आए हैं. गुरुवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक 17 में से 10 केस हॉटस्पॉट बांसनी के है. इसी के साथ ग्राम पंचायत डेह के चार, कुमारी ग्राम पंचायत के एक, जायल के लूणसरा से 1, रिया बड़ी के देवगढ़ से एक मरीज सामने आया है.
ये पढ़ें-सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत
इस पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुकुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई से सफर करके लौटे प्रवासी डेह निवासी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वहां जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू लगाया गया है. उन्होंने बताया की गांवों में बाहरी प्रदेशों से आने वाले प्रवासी ही कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इसी लिए उन मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाना शुरू कर दिया है.
इसी के साथ चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए अब गांवों में तैनात आशा सहयोगिनी, चिकित्सा विभाग की एएनएम, ग्राम सेवक हल्का पटवारी, शिक्षक और विकास अधिकारी को पाबंद करते हुए कमेटियों का गठन कर गांव में आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार करते हुए समय पर जानकारी देने के आदेश दिए हैं. बता दें की चिकित्सा विभाग ने बुधवार तक 6,637 सैंपल लिए हैं. वहीं फिलहाल जिले में 38 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनका उपचार जारी है.