राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी, कुल आंकड़ा हुआ 398 - नागौर कोरोना अपडेट

नागौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को दिनभर में अब तक सात नए मरीजों के साथ नागौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 398 हो गया है. इस लिहाज से नागौर कोटा (396) को पीछे छोड़कर चौथे पायदान पर पहुंच गया है.

नागौर न्यूज, कोरोना ग्राफ, nagore news, corona graph
नागौर में कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी

By

Published : May 26, 2020, 8:51 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मगंलवार को सात नए मरीजों के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 398 हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के लिहाज से नागौर अब प्रदेश में चौथे पायदान पर है. इससे पहले कोटा चौथे स्थान पर था, लेकिन कोटा में फिलहाल 396 मरीज हैं और नागौर में यह आंकड़ा 398 हो गया है.

नागौर में कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी

बता दें, कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के लिहाज से राजधानी जयपुर 1849 मरीजों के साथ पहले और जोधपुर 1275 मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है. उदयपुर 516 मरीजों के साथ तीसरे स्थान पर है. अब तक चौथे स्थान पर कोटा था, लेकिन अब नागौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कोटा से ज्यादा हो गया है. ऐसे में कोटा को पीछे छोड़कर नागौर चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

पढ़ेंःबूंदी में आसमान से बरसी आग...पार @50 डिग्री

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि नागौर जिले में अब तक 13013 सैंपल की जांच हुई है. इनमें से 398 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं हालांकि, इनमें से 146 मरीजों की लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. फिर भी अभी जिले में 243 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जबकि 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से मौत के मामले में भी नागौर चौथे पायदान पर

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ ही कोरोना से मौत के मामले में भी नागौर चौथे पायदान पर पहुंच गया है. आंकड़े बताते हैं कि कोरोना से जयपुर में 80 लोगों की मौत हुई है, जबकि जोधपुर में कोरोना संक्रमित 17 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details