नागौर.गोठ मांगलोद गांव में दधिमती माता मंदिर के पास निकले एक पुरातत्व महत्व के शिलालेख को लेकर को लेकर विवाद की स्थिति में दधिमती माताजी मंदिर ट्रस्ट के ओर से प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन दिया है. दधिमती माताजी मंदिर के पास एक धर्मशाला में खुदाई के दौरान एक शिलालेख मिला था. इसमें एक व्यक्ति को घोड़े पर बैठे हुए और तलवार हाथ में लिया हुआ दिखाया गया है.
दधिमती माताजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से बताया है कि ट्रस्ट के भवन में पड़े एक शिलालेख के कारण तनाव की स्थिति पैदा हो रही है. गांव के कुछ लोग शिलालेख पर अंकित प्रतिमा को ग्वाला की प्रतिमा बताकर उसे वहीं स्थापित करने की मांग कर रहे हैं. वहीं प्रन्यास का आरोप है कि कुछ लोग दाधीच समाज द्वारा बनवाई गई धर्मशाला पर कब्जा करने की नियत से जान बूझकर इस मामले को तूल दिया जा रहा है.
ये पढ़ें: टोंक के मालपुरा में लगा कर्फ्यू, विधायक ने कहा- गैर-जिम्मेदाराना अफसरों को संस्पेंड करना चाहिए