राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: RLP की विधायक के समर्थकों और मेड़ता अस्पताल के कार्मिकों के बीच विवाद, पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव - मेड़ता सिटी राजकीय चिकित्सालय

नागौर से मेड़ता की विधायक इन्दिरा देवी बावरी और उनके समर्थक शनिवार को मेड़ता सिटी राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान अस्पताल के कार्मिकों और समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी, जिससे बीच-बचाव के लिए पुलिस को आना पड़ा.

Nagaur news, नागौर की खबर
विधायक को समर्थक और मेड़ता अस्पताल के कार्मिकों के बीच विवाद

By

Published : Feb 8, 2020, 9:25 PM IST

नागौर.जिले से मेड़ता की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की विधायक इन्दिरा देवी बावरी और उनके समर्थकों ने शनिवार को मेड़ता सिटी राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस औचक निरीक्षण के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि अस्पताल में तैनात कार्मिकों और समर्थकों के बीच हो रही कहासुनी अचानक धक्का-मुक्की में तब्दील हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस जाब्ता ने मामले को शांत कराया.

विधायक को समर्थक और मेड़ता अस्पताल के कार्मिकों के बीच विवाद

जानकारी के अनुसार, विधायक इन्दिरा देवी बावरी शनिवार करीब 10:30 बजे मेड़ता सिटी के राजकीय चिकित्सालय में निरीक्षण के लिए पहुंची थी. इस पर विधायक ने मौके पर कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को देखना चाहा, इसी बात को लेकर कर्मचारियों और विधायक के समर्थकों के बीच विवाद हो गया.

पढे़ं- Special : सिर्फ 24 लोगों को ही बीमा क्लेम मिलने से अन्नदाता मायूस, किससे करें फरियाद...

इस पूरे मामले में विधायक इंदिरा देवी बावरी ने कहा कि अस्पताल के चिकित्सकों की ओर से अभद्र व्यवहार किया गया. वहीं, दूसरी ओर अस्पताल के इंचार्ज अखिल गुप्ता ने कहा कि विधायकों के समर्थकों और विधायक के पति की ओर से अस्पताल के कार्मिकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. इसके साथ ही विधायक के समर्थको ने निरीक्षण के नाम पर अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details