राजस्थान

rajasthan

नागौर: मकराना में अधिक बिजली बिलों से परेशान उपभोक्ता...

By

Published : Oct 6, 2020, 3:43 PM IST

नागौर में मंगलवार को बढ़ते बिजली को लेकर उपभोक्ताओं ने कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष व मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत से मिलकर समस्याओं के समाधान का आग्रह किया. जिस पर गैसावत ने निगम के उच्च अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं से अवगत करवाते हुए इनके समाधान की मांग की.

Nagaur News, rajasthan news, नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अधिक बिजली बिलों से परेशान उपभोक्ता

मकराना (नागौर).जिले के मकराना सहित आस-पास के क्षेत्रों में बिजली बिल मिटर रीडिंग से ज्यादा आने की जांच का कार्य निगम की ओर से किया जा रहा है. साथ ही लगातार इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही है. जिसके तहत परेशान उपभोक्ताओं ने नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष व मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत से समस्याओं के समाधान का आग्रह करते हुए अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया.

अधिक बिजली बिलों से परेशान उपभोक्ता

जिसके बाद गैसावत ने निगम के उच्च अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं से अवगत करवाते हुए इनके समाधान की मांग की. उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर स्थानीय अधिकारियों ने गैसावत के साथ चर्चा की. इस दौरान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता देवेन्द्र कुमार मीणा व सहायक अभियंता मुकेश कुमार मीणा मौजूद रहे. पूर्व विधायक गैसावत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि जब भी अपने निवास स्थान पर जनसुनवाई करते हैं तो अधिकतर बिजली के बिल मीटर रीडिंग से ज्यादा आने की शिकायतें आती हैं.

जिसको लेकर उपभोक्ता काफी परेशान हैं और निगम कार्यालय में भी लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर किसी भी प्रकार से कार्रवाई नहीं की जाती है. जिसकी वजह से यहां के नागरिकों में काफी रोष व्याप्त हो रहा है. पूर्व विधायक गैसावत के साथ अधिशाषी अभियंता देवेन्द्र कुमार मीणा व सहायक अभियंता मुकेश कुमार मीणा ने चमनपुरा व लुहारपूरा क्षेत्रों में घर-घर जाकर उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी व मीटरों की जांच की.

पढ़ें:पंचायती राज चुनाव: सीकर की धोद पंचायत समिति की 57 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी

इसके अलावा अधिशाषी अभियंता मीणा ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के मीटरों से संबंधित किसी प्रकार भी कोई समस्या है तो उनका समाधान किया जाएगा. साथ ही विभाग के कर्मचारियों से मीटरों को चेक करवाना शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details