नागौर.राजस्थान के नागौर से एक हैरान करने वाला माला सामने आया है. नागौर में पुलिस का शर्मशार चेहरा सामने आया है, जहां एक थानाधिकारी और कांस्टेबल के बीच (Police Lesbian Case in Nagaur) समलैंगिक संबंधों का खुलासा हुआ है. लंबे समय से चल रहे इस संबंध के बाद लगातार कांस्टेबल थानाधिकारी को ब्लैकमेल करता रहा और SHO से करीब ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए.
वहीं, अब कांस्टेबल ने थानाधिकारी से 5 लाख रुपये और एक गाड़ी (Constable Blackmailed SHO) की डिमांड की थी, जिस पर थानाधिकारी ने नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के समक्ष पेश होकर पूरे मामले से अवगत करवाया. थानाधिकारी ने सोमवार को इसकी शिकायत खींवसर थाने में दी थी. इसके बाद मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच नागौर सीओ विनोद कुमार को सौंपी गई. जांच में सभी तथ्य सही सामने आने के बाद कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया.