राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद हनुमान बेनीवाल का महापड़ा समाप्त...बंजारा समाज के लोगों के पुनर्वास पर सहमति, एसडीएम के खिलाफ मामलों पर तीन दिन में होगी जांच - Consent on Rehabilitation of Banjara Samaj

बंजारा समाज के पुनर्वास सहित अन्य मांगों को लेकर बंजारा समाज के लोगों के साथ आंदोलन कर रहे सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार रात को महापड़ाव खत्म करने की घोषणा की. इससे पहले करीब चार घंटे तक उनकी राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से वार्ता चली. मांगों पर सहमति बनने के बाद बेनीवाल ने यह घोषणा की.

Consent on rehabilitation of Banjara society, Nagaur News, नागौर न्यूज

By

Published : Aug 31, 2019, 11:05 PM IST

नागौर. ताऊसर की बंजारा बस्ती में 25 अगस्त को अतिक्रमण हटाने के बाद से चल रहे विवाद का शनिवार रात को आखिरकार पटाक्षेप हो गया. सांसद हनुमान बेनीवाल ने महापड़ाव खत्म करने की घोषणा की हैं.

बंजारा समाज के पुनर्वास पर सहमति

इससे पहले नागौर के सर्किट हाउस में हनुमान बेनीवाल और बंजारा समाज के प्रतिनिधिमंडल की राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, संभागीय आयुक्त एलएन मीना, रेंज आईजी संजीव नार्जरी के साथ करीब चार घंटे तक वार्ता चली. इसके बाद बेनीवाल ने महापड़ाव खत्म करने की घोषणा की. पत्रकारों से बातचीत में बेनीवाल ने कहा कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सभी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया है. इधर, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि इस पूरे मामले की जांच संभागीय आयुक्त एलएन मीना करेंगे. बंजारा परिवारों का पुनर्वास करवाया जाएगा. जिन परिवारों के मकान टूटे हैं. उन्हें भी सरकार आर्थिक सहायता मुहैया करवाएगी. एसडीएम के खिलाफ दी गई दो शिकायतों पर तीन दिन में जांच की जाएगी और आरएलपी के दो विधायकों पर दर्ज मामलों का जांच अधिकारी बदलकर निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी.

पढ़ेंःमहापड़ाव पर बैठे बेनीवाल की सरकार को चेतावनी...कहा- आज सकारात्मक परिणाम नहीं निकला तो रेलवे और हाई-वे करेंगे जाम

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य इलाकों में भी गोचर और अंगोर की जमीन पर बसे भूमिहीन परिवारों के पुनर्वास की दिशा में भी सरकार काम करेगी. बता दें कि बंजारा परिवारों के पुनर्वास सहित अन्य मांगों को लेकर सांसद बेनीवाल के नेतृत्व में बंजारा समाज के लोग तीन दिन से नागौर में पशु प्रदर्शनी स्थल पर महापड़ाव डाल कर बैठे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details