राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने गांवों में शुरू किया हस्ताक्षर अभियान - नागौर में हस्ताक्षर अभियान

केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से लाए गए कृषि कानूनों का कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब कांग्रेस ने किसानों से इन कानूनों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू करवाया है. ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नागौर में भी किसानों से हस्ताक्षर करवाने का अभियान शुरू किया है.

nagore news, rajasthan news
नागौर में कांग्रेस ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Oct 30, 2020, 3:29 PM IST

नागौर. केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल इन कानूनों पर अपनी असहमति जाहिर कर चुके हैं. साथ ही कांग्रेस ने इन कानूनों का विरोध तेज कर दिया है. कांग्रेस इन कानूनों के विरोध में किसानों के हस्ताक्षर करवाकर इन्हें वापस लेने की मांग कर रही है. इसी क्रम में नागौर के ग्रामीण इलाकों में भी कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसानों को इन कानूनों के नुकसान बताकर उनसे कानूनों के विरोध में दस्तखत करवा रहे हैं.

नागौर में कांग्रेस ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

शुक्रवार को जायल में पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़ की अगुवाई में कांग्रेस ने किसानों से हस्ताक्षर करवाने का अभियान शुरू किया है. इस दौरान कांग्रेसी नेता रिद्धकरण लोमरोड़ ने पुराना बस स्टैंड की चौपाल पर हस्ताक्षर अभियान का आगाज करते हुए किसानों को इन कानूनों के नुकसान बताए. साथ ही इन कानूनों को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए.

ये भी पढ़ेंःगुर्जर आरक्षण आंदोलन : गहलोत सरकार ने की 3 बड़ी घोषणाएं..

रिद्धकरण लोमरोड़ ने कहा कि इन कानूनों से किसानों का फायदा नहीं होगा. बल्कि, केंद्र सरकार ने इन कानूनों के माध्यम से पूंजीपतियों की जेब भरने की तैयारी की है. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के इन कृषि कानूनों काे किसान विरोधी बताते हुए कहा कि समर्थन मूल्य से कम पर कृषि उपज की खरीद मंजूर नहीं है. जिलेभर से किसानों के इन कानूनों के विरोध में दस्तखत करवाकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे. जहां से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर इन बिलों को वापस लेने की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details