राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस के पहरे में हुई कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की सभा - Nagaur Loksabha

नागौर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक संदेश ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी. जिसके बाद कई टीमें जोधियासी गांव पहुंची.

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा सभा को संबोधित करते हुए

By

Published : Apr 27, 2019, 11:10 PM IST

नागौरकी राजनीतिक गर्मी काफी बढ़ गई है. भाजपा और आरएलडी में गठबंधन के बाद एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा में जुबानी जंग जारी है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज ने नागौर जिला पुलिस की चिंता बढ़ा दी. यही वजह है कि कांग्रेस प्रत्याशी की सभा भी पुलिस के पहरे में आयोजित करानी पड़ी.

दरअसल नागौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की जोधियासी गांव में सभा होनी थी लेकिन उससे पहले एक मैसेज विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई. जोधियास गांव में सभा स्थल पर तीन थानों की पुलिस की क्यूआरटी, आरएसी और नागौर डीएसपी सुभाष चंद्र मौके पर पहुंचे.

सभा के दौरान निगरानी करती पुलिस

जोधियासी गांव में सभा से पूर्व कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर ये मैसेज वायरल कर दिया कि जोधियासी गांव में आज कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के किसान सभा में हंगामा होगा. ऐसी खबर मिलते ही पुलिस के भी कान खड़े हो गए. किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस ने एहतियातन जोधियास गांव में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया.

इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने कुछ भी नहीं बोला. सुरक्षा जाप्ते के बीच उन्होंने सभा का आयोजन किया. जोधियासी गांव में सभा के दौरान ज्योतिमिर्धा ने एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीति का स्तर गिरने से लेकर बहन बेटियों के लिए गलत बात करना, वोट नहीं देने वालों को मारना-पीटना, चमड़ी उतारने की धमकी देने की बात को सभा मे अपने संबोधन में शामिल किया.

वीडियोः पुलिस के पहर में हुई ज्योति मिर्धा की सभा

उन्होंने कहा कि नागौर की जनता अब समझ चुकी है. मैं आज कांग्रेस की प्रत्याशी हूं. मैंने भाई से भाई को नहीं लड़ाया और आज जिनमें 36 कौम को साथ लेकर चलने की काबिलियत नहीं उसको ना विधायक और ना सांसद बनने का अधिकार है. ज्योति मिर्धा ने कहा कि राजनीति साफ-सुथरी तब तक रहती है जब तक उसमें साफ सुथरे लोग जाते हैं.

मिर्धा ने इस दौरान मार्मिक अपील करते हुए कहा कि नागौर ने मेरे परिवार को अलग पहचान दी है. मेरे परिवार ने नागौर को एक नई पहचान दी. मुझे नागौर से बाहर चुनाव लड़ने के बाद भी कई मौके मिले लेकिन मैंने साफ मना कर दिया और एक बार फिर से नागौर से चुनाव लड़ने का निर्णय किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details