राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर : चिरंजीवी योजना और विवाह समारोह पर विशेष नजर रखने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश - राजस्थान की ताजा खबरें

नागौर जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी और पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने शहर के कई क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान अस्पतालों में जाकर भी जायजा लिया और कोरोना गाइडलाइन की पालना व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए.

Chiranjeevi plan, marriage ceremony in Nagaur
चिरंजीवी योजना और विवाह समारोह पर विशेष नजर रखने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

By

Published : Apr 29, 2021, 8:15 PM IST

नागौर. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहर के मुख्य बाजार में कोविड गाइड़लाइन की अनुपालना के संबंध में वहां के तहसीलदार और थानाधिकारी को निर्देश दिए. निर्देश में कहा कि बाजार सुबह 11 बजे से पूर्व बंद हो जाना चाहिए. इस संबंध में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बाजार की हलचल पर पूर्णतया नजर रखे और बिना मास्क के बाजार में आने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी और पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन की अनुपालना विशेष रूप से किये जाने पर जोर दें. उन्होंने कहा कि शादियों में इस बात पर भी नजर रखे कि वहां पर निर्धारित 50 लोगों से ज्यादा की संख्या उपस्थित न हो.

ये भी पढ़ें:कोरोना का सितम : नई गाइडलाइन में और कड़े कदम उठाने की तैयारी में गहलोत सरकार

शादियों में नियमों का उल्लंघन होता दिखाई दे तो उसके खिलाफ चालान के साथ-साथ विवाह स्थल को सीज करते हुए नियमानुसार जुर्माना भी वसूला जाऐ. सामुदायिक चिकित्सालय में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के समय वहां के इंचार्ज को निर्देश दिए कि 45 और इससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य जोर शोर से करें जिससे इस उम्र के सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाये जाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details