राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीडवाना में युवा संवाद कार्यक्रम: सीएम गहलोत ने किया इशारा, प्रदेश में बनाए जा सकते हैं और जिले

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीडवाना दौरे पर बलराम मिर्धा स्टेडियम में युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं से संवाद किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि प्रदेश में और भी नए जिले बनाए जा सकते हैं.

CM Ashok Gehlot in Kuchaman city
डीडवाना में युवा संवाद कार्यक्रम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2023, 11:25 PM IST

सीएम ने दिए और नए जिले बनाने के संकेत

कुचामनसिटी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को डीडवाना दौरे पर रहे. जहां उन्होंने राजस्थान मिशन 2030 के तहत युवाओं से संवाद किया और उनसे प्रदेश के विकास और उत्थान के लिए सुझाव प्राप्त किए. इस दौरान अधिकांश लोगों ने खेलों को लेकर मुख्यमंत्री को सुझाव दिए. उन्होंने बलराम मिर्धा स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में और नए जिले बनाए जा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि संभावना हुई, तो प्रदेश में और भी नए जिले बना सकते हैं. हालांकि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर तंज कसते हुए कहा कि हमने प्रशासन की सुगम पहुंच बनाने और जन-जन के काम सरलता से पूरे करवाने के लिए नए जिले बनाए, लेकिन नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ इन जिलों की समीक्षा करवाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी नीति है कि सभी जिलों का तेज गति से विकास हो और जन-जन तक गुड गवर्नेंस का लाभ पहुंचे. गहलोत ने कहा कि हमने डीडवाना को जिला बनाकर जन भावनाओं का सम्मान किया है. लोगों को अपने जिले की खुशियां मनानी चाहिए.

पढ़ें:CM Gehlot on ED: गैर-कानूनी काम कर रही ईडी, बिना प्रमाण कार्रवाई सिर्फ डराने-धमकाने के लिए : गहलोत

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनता को गुमराह करते हैं क्योंकि वह हमारी योजनाओं से घबरा गए हैं. हमने ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है, जिससे आमजन को सीधा लाभ पहुंचा है. इसी वजह से पीएम मोदी और पूरी बीजेपी घबरा गई है. उन्होंने दावा किया की जनता हमारी योजनाओं और कामों से बेहद खुश है और हमारी सरकार फिर से रिपीट होगी. गहलोत ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने अपने मौजूदा कार्यकाल में बेमिसाल काम किया है. सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं है.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा के हिंदुत्व पॉलिटिक्स पर कांग्रेस ने की पलटवार की तैयारी, मंदिर दर्शन कर सीएम गहलोत दे रहे ये सियासी संदेश

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मिशन 2030 के लिए लोगों से सुझाव लिए. एक युवा ने डीडवाना में शारीरिक शिक्षक कॉलेज खोलने की मांग की. जबकि दूसरे युवा ने स्पोर्ट्स कोटे में खिलाड़ियों के आरक्षण में बढ़ोतरी करने की मांग की. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं ने जो सुझाव दिए और मांगें की हैं, उन्हें पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अलग-अलग विभागों की स्टॉल का अवलोकन किया. वहीं विधायक चेतन डूडी ने सीएम को खादी ग्रामोद्योग का प्रतीक चरखा का प्रतीक भेंट कर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details