नागौर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज नागौर दौरे (CM Gehlot Nagaur Visit) पर हैं. सीएम गहलोत श्रीबालाजी में बालाजी सेवा धाम स्थित मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और स्वर्ण कलश स्थापना समारोह में शामिल हुए. यहां गहलोत ने आम सभा को संबोधित करते हुए श्रीबालाजी को उपतहसील (CM Gehlot announced to make Shri Balaji sub-tehsil) बनाने की घोषणा की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और रामेश्वर डूडी सहित कई स्थानीय कोंग्रेस नेता मौजूद रहे.
बालाजी मंदिर पहुंचे सीएम गहलोत...श्रीबालाजी को उपतहसील बनाने की घोषणा - CM Gehlot Nagaur Visit
सीएम गहलोत रविवार को नागौर (CM Gehlot Nagaur Visit) पहुंचे. यहां वह श्रीबालाजी स्थित मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और स्वर्ण कलश स्थापना समारोह में शामिल हुए. इस दौरान गहलोत ने श्रीबालाजी को उपतहसील बनाने की घोषणा (CM Gehlot announced to make Shri Balaji sub-tehsil) की.
![बालाजी मंदिर पहुंचे सीएम गहलोत...श्रीबालाजी को उपतहसील बनाने की घोषणा CM Gehlot announced to make Shri Balaji sub-tehsil](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14980988-thumbnail-3x2-dsaa.jpg)
बालाजी मंदिर पहुंचे सीएम गहलोत
यहां वे महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह समारोह स्थल (चैनार) पहुंचेंगे जहां नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे. श्रीबालाजी मंदिर में मुख्यमंत्री मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और स्वर्ण कलश स्थापना समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री श्रीबालाजी से नागौर के लिए रवाना हो जाएंगे.