नागौर. लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान कांग्रेस एक्टिव मोड में आ चुकी है. सीकर से शुरू हुआ चुनावी शंखनाद अब धीरे-धीरे पूरे प्रदेश को कवर कर रहा है. राज्य में शुक्रवार को कांग्रेस की तीन आम जनसभाओं का आयोजन हुआ. जिसमें सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट ने मोदी सरकार को जमकर घेरा.
लोकसभा चुनाव को लेकर मकराना के गणपति गार्डन में हुई आमसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि देश में अस्थिरता का माहौल है. साथ ही गहलोत ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव देश की तकदीर तय करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से किए वादे आज तक पूरे नहीं किए. पिछले चुनाव के झूठे वादों के सहारे चुनाव जीता. एक बार चुनावों से पहले नरेन्द्र मोदी के पिछले भाषण जरूर देख ले शायद कांग्रेस को इस बार प्रचार करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. यूपीए कांग्रेस राज में कई कानून बनाकर जनता को अधिकार दिए, मगर नरेन्द मोदी का अंदाज और लटके झटके अलग है. किसी प्रधानमंत्री ने अब तक व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाए, जैसे आरोप मोदी ने लगाए है. मोदी ने देश के बाहर जाकर कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया.
नरेन्द्र मोदी तो अब घमंड से भरे हुए है
प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए, आज भाजपा के लोग सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर चुनाव जीतने की बात करते हैं. इंदिरा गांधी ने आतंकवाद का मुकाबला करते जान दे दी. सीएम अशोक ने बताया कि देश की जनता भाजपा के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को हराकर सत्ता से बाहर कर सकती है तो क्या नरेन्द्र मोदी तो अब घमंड से भरे हुए है.