राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वोट डालने से पहले मोदी के पुराने भाषण देख लेना, कांग्रेस को प्रचार करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी : सीएम गहलोत - lok shabha election 2019

मकराना में कांग्रेस की रैली में सीएम अशोक गहलोत ने मोदी सरकार को जमकर घेरा. इस दौरान केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाएं.

सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Mar 16, 2019, 8:53 AM IST

नागौर. लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान कांग्रेस एक्टिव मोड में आ चुकी है. सीकर से शुरू हुआ चुनावी शंखनाद अब धीरे-धीरे पूरे प्रदेश को कवर कर रहा है. राज्य में शुक्रवार को कांग्रेस की तीन आम जनसभाओं का आयोजन हुआ. जिसमें सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट ने मोदी सरकार को जमकर घेरा.

लोकसभा चुनाव को लेकर मकराना के गणपति गार्डन में हुई आमसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि देश में अस्थिरता का माहौल है. साथ ही गहलोत ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव देश की तकदीर तय करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से किए वादे आज तक पूरे नहीं किए. पिछले चुनाव के झूठे वादों के सहारे चुनाव जीता. एक बार चुनावों से पहले नरेन्द्र मोदी के पिछले भाषण जरूर देख ले शायद कांग्रेस को इस बार प्रचार करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. यूपीए कांग्रेस राज में कई कानून बनाकर जनता को अधिकार दिए, मगर नरेन्द मोदी का अंदाज और लटके झटके अलग है. किसी प्रधानमंत्री ने अब तक व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाए, जैसे आरोप मोदी ने लगाए है. मोदी ने देश के बाहर जाकर कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया.


नरेन्द्र मोदी तो अब घमंड से भरे हुए है
प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए, आज भाजपा के लोग सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर चुनाव जीतने की बात करते हैं. इंदिरा गांधी ने आतंकवाद का मुकाबला करते जान दे दी. सीएम अशोक ने बताया कि देश की जनता भाजपा के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को हराकर सत्ता से बाहर कर सकती है तो क्या नरेन्द्र मोदी तो अब घमंड से भरे हुए है.


हिंदू होने के लिए भाजपा में फार्म भरना जरूरी
पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए गहलोत ने कहा कि देश में जाति धर्म के लोग के साथ उद्योगपति, व्यापारी, मीडिया के लोग इस बार सहमें और डर हुए हैं. क्या हम लोग हिंदू नहीं है क्या हिंदू होने के लिए भारतीय जनता पार्टी का फार्म भरना क्या जरूरी है. इन लोगों ने ऐसा माहौल बना दिया कि देश के लिए खतरनाक मोड़ पर खड़ा कर दिया. इन सब बातों को नहीं समझा तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा. मोदी जीत गए तो देश में चुनाव होंगे या नहीं यह भी पता नहीं. मोदी के मुंह से कभी अच्छी बात नहीं सुनी.


गहलोत ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि छोटे उद्योग लगाने वाले को अब हमारी सरकार के पास परमिशन लेने की कोई जरूरत नहीं. साथ ही सरकार जनता के हितों से जुड़ी योजनाओं में कोई कमी नहीं रखेगी. साथ ही प्रदेश में पानी फ्री करने से लेकर बेरोजगारी भत्ता देने तक सरकार की योजनाओं की तारीफ कर जनहित में बताया.


कांग्रेस के टिकट को लेकर दिया बयान
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट मात्र एक ही उम्मीदवारों को मिलेगी. सबको पता है कि टिकट की दौड़ में कई नेता शामिल होते हैं, लेकिन पार्टी ने जो निर्णय लेता है वह टिकट एक को मिलेगा. टिकट मिलने के बाद में सबको पता है कि कांग्रेस का उम्मीदवार के पक्ष में एकजुटता से जुटे. नागौर की सीट जनता कांग्रेस को जिताना चाहती हैं. इसके बावजूद अगर सीट नहीं जीतीं तो जनता के दिल पर क्या गुजरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details