राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर के मकराना में आयोजित 3 दिवसीय आनंद मेले का समापन समारोह

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के दिए जाने को लेकर माहेश्वरी महिला मण्डल की ओर से रविवार को मकराना में आयोजित आनंद मेले का समापन हो गया. यह मेला शुक्रवार 27 दिसंबर को आयोजित किया गया था. इस मेले का आयोजन मुख्य रुप से महिलाओं में व्यावसायिक गुणों के विकास करने के साथ मनोरंजन करना था.

Nagaur news, नागौर की खबर
3 दिवसीय आनंद मेले का हुआ समापन

By

Published : Dec 29, 2019, 9:16 PM IST

मकराना (नागौर).महिला सशक्तिकरण को बढावा दिए जाने को लेकर माहेश्वरी महिला मण्डल के तत्वावधान में आयोजित 3 दिवसीय आनंद मेले का रविवार को समापन हो गया. महिला मण्डल अध्यक्षा बसंतीदेवी चौखडा की अध्यक्षता में इस आनंद मेले का समापन हुआ. इस अवसर पर मण्डल की पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्याओं सहित काफी संख्या में माहेश्वरी समाज की महिलाएं उपस्थित थी.

3 दिवसीय आनंद मेले का हुआ समापन

बता दें कि इस मेले का आयोजन 27 दिसंबर को समारोह पूर्वक शुरू हुआ था और यहां पर मेले में भाग लेने के लिए आई महिलाओं ने अनेक प्रकार की सामग्री का बेचान करते हुए आनंद मेला का खुब लाभ उठाया. साथ ही महिलाओं और युवतियों ने यहां पर आज रविवार को भी अनेक प्रकार के चटपटे व्यंजनों की दुकाने लगाई और इनकी यहां खुब बिक्री भी हुई. माहेश्वरी भवन में आयोजित मेले में महिलाओं की ओर से महिला सौंदर्य सहित खाने-पीने की विभिन्न स्टाल लगाई गई थी, जिसमें कस्बे के सभी समाज की महिलाओं और बालिकाओं ने जमकर खरीददारी करते हुए खाने-पीने का लुफ्त उठाया.

पढ़ें- सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुस्लिम समाज के 150 जोडे़ बने हमराह

इस बीच रविवार को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सुनिता डागा ने किया. इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में माहेश्वरी समाज की बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरजंन किया. वहीं समापन समारोह के अवसर पर महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती चौखडा ने कहा कि आनंद मेले के आयोजन का मुख्य उदेश्य महिलाओं में व्यावसायिक गुणों के विकास करने के साथ मनोरंजन करना है.

पढ़ें- मकराना में सामूहिक विवाह सम्मेलन में 150 जोड़े बनेगें हमराह

उन्होने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने को लेकर माहेश्वरी महिला मण्डल की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है. ताकि महिलाएं भी परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में अपना सहयोग प्रदान कर सके. इस अवसर पर उपाध्यक्ष तारामणी मूंदड़ा, सचिव मुन्नी सारड़ा, कोषाध्यक्ष मंजू तोषनीवाल, प्रचार मंत्री लीला चोखड़ा, संगठन मंत्री कोमल रांदड़, सांस्कृतिक मंत्री विनीता रांदड़, शशि लढ्ढा, अरुणा तोतला, सुमन रांदड़, सीमा चोखड़ा, शशि चोखड़ा, पूनम सिकंची, अल्का लढ्ढा सहित माहेश्वरी महिला मंडल मौजूद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details