राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर के मकराना में स्वच्छ पेयजल योजना का शुभारंभ

नागौर के मकराना में स्वच्छ पेयजल योजना का शुभारंभ किया गया. यह भारत सरकार की स्वच्छ पेयजल योजना के तहत हर घर पानी और अनुदानित दरों पर आरओ फिल्टर वितरण के उद्देश्य से किया गया है.

Nagaur news, ro wate, नागौर समाचार, स्वच्छ पेयजल योजना
नागौर के मकराना में स्वच्छ पेयजल योजना का शुभारंभ

By

Published : Dec 3, 2019, 3:39 PM IST

मकराना (नागौर). मकराना में स्वच्छ पेयजल योजना का शुभारंभ किया गया. यह भारत सरकार की स्वच्छ पेयजल योजना के तहत हर घर पानी और अनुदानित दरों पर आरओ फिल्टर वितरण के उद्देश्य से किया गया है. इसका शुभारंभ विधायक रुपाराम मुरावतिया ने किया.

नागौर के मकराना में स्वच्छ पेयजल योजना का शुभारंभ

समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक मुरावतिया ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजना में से एक स्वच्छ पेयजल योजना से मकराना क्षेत्र के फ्लोराईड ग्रस्त गांवों की जनता को स्वच्छ पेयजल की सौगात मिलेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस योजना को घर-घर तक पहुंचाएं, जिससे आमजन को इसका लाभ मिल सके.

यह भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नागौर जिले के दौरे पर

वहीं कंपनी प्रतिनिधि कुलदीप राठौड़ ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कंपनी के कर्मचारी घर-घर जाकर पानी के सैंपल लेकर टीडीएस और पीएच की जांच करेंगे और जहां फ्लोराइड युक्त पानी ज्यादा है वहां आरओ एवं फिल्टर अनुदानित दरों पर वितरित किए जाएंगे. इस दौरान आम जनता के साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details