राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बंजारा बस्ती में हुए उपद्रव की जांच करने नागौर पहुंची CID-CB की टीम, अधिकारियों से ली घटनाक्रम की जानकारी - Banjara Basti Removal Case

नागौर में ताऊसर गांव की बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हुए बवाल और जेसीबी चालक की मौत के मामले की जांच करने शनिवार को सीआईडी-सीबी की टीम नागौर पहुंची. टीम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

बंजारा बस्ती हटाने का मामला, सीआईडी सीबी टीम जांच न्यूज, CID CB Team Investigation News

By

Published : Oct 12, 2019, 10:46 PM IST

नागौर.खींवसर में उपचुनाव की गहमा-गहमी के बीच बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उपद्रव के मामले की जांच करने सीआईडी-सीबी की टीम जयपुर से नागौर पहुंची. सीआईडी-सीबी की टीम नागौर पहुंच कर मामले से जुड़े दस्तावेज खंगाले. वहीं, टीम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

बंजारा बस्ती में हुए बवाल के मामले में सीआईडी सीबी टीम करेगी अब जांच

गौरतलब है कि बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बवाल हो गया था. इसी बीच एक जेसीबी चालक की भी मौत हो गई थी. वहीं, नागौर एसडीएम दीपांशु सांगवान ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की मेड़ता से विधायक इंदिरा देवी बावरी और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग सहित अन्य लोगों पर हत्या और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया था. उधर मामले की जांच सीआईडी-सीबी को सौंपी गई. अजमेर से सीआईडी-सीबी की एक टीम पहले भी इस मामले की पड़ताल के लिए नागौर आई थी. बाद में जांच अधिकारी बदल दिया गया था.

पढ़ें- बंजारा बस्ती हटाने का मामलाः एसडीएम पर SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज...सांसद बेनीवाल ने की गिरफ्तारी की मांग

बता दें कि बंजारा बस्ती मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर में महापड़ाव किया था. बाद में मंत्री हरीश चौधरी नागौर पहुंचे थे और बेनीवाल से चर्चा कर महापड़ाव खत्म करवाया था. इसमें नागौर एसडीएम पर आरएलपी के दो विधायकों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने की शर्त भी शामिल थी. हालांकि, नागौर एसडीएम के खिलाफ इंदिरा देवी बावरी और पुखराज गर्ग की रिपोर्ट पर पिछले दिनों ही मामला दर्ज हुआ है. वहीं, इस मामले की जांच भी सीआईडी सीबी ही करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details