नागौर.खींवसर में उपचुनाव की गहमा-गहमी के बीच बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उपद्रव के मामले की जांच करने सीआईडी-सीबी की टीम जयपुर से नागौर पहुंची. सीआईडी-सीबी की टीम नागौर पहुंच कर मामले से जुड़े दस्तावेज खंगाले. वहीं, टीम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
गौरतलब है कि बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बवाल हो गया था. इसी बीच एक जेसीबी चालक की भी मौत हो गई थी. वहीं, नागौर एसडीएम दीपांशु सांगवान ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की मेड़ता से विधायक इंदिरा देवी बावरी और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग सहित अन्य लोगों पर हत्या और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया था. उधर मामले की जांच सीआईडी-सीबी को सौंपी गई. अजमेर से सीआईडी-सीबी की एक टीम पहले भी इस मामले की पड़ताल के लिए नागौर आई थी. बाद में जांच अधिकारी बदल दिया गया था.