राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा, प्रशासन भी रोकथाम को लेकर गंभीर नहीं - accident due to Chinese thread in Kuchaman city

कुचामनसिटी में चाइनीज मांझे की सप्लाई और बिक्री शुरू हो गई है. इसे लेकर प्रशासन भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है.

Chinese thread sell in Kuchaman City
धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2023, 5:46 PM IST

कुचामनसिटी. मकर सक्रांति पर हर साल चाइनीज मांझे के कारण हादसे होते रहते हैं. हर बार प्रशासन की सख्ती के बावजूद चाइनीज मांझा बाजार में बिकता नजर आता है. इस बार भी बाजारों में चाइनीज मांझे की सप्लाई शुरू हो गई है. गली-मोहल्लों की दुकानों पर चाइनीज मांझा मिलना शुरू हो गया. मकर संक्रांति में शेष 25 दिन बाकी रह गए हैं. प्रतिबंधित होने के बावजूद बाजारों में चाइनीज मांझा बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा है. प्रशासन की तरफ से ऐसे दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. प्रशासन कार्रवाई करे, तो चाइनीज मांझा बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा सकता है.

गौरतलब है कि चाइनीज मांझे की धार चाकू से भी ज्यादा होती है. यह शरीर पर गहरे घाव कर देता है. सामान्य मांझे की अपेक्षा चाइनीज मांझा सस्ता होता है. काटने की तेज क्षमता के कारण पतंगबाज चाइनीज मांझे को अधिक पसंद करते हैं. बाजारों में चाइनीज मांझे आसानी से मिल जाते हैं. मकर सक्रांति पर होने वाली पतंगबाजी के लिए बाजार में इन दिनों प्रतिबंधित मांझे की बिक्री नगर में तेजी से हो रही है. प्रशासन भी इसके रोकथाम को लेकर गंभीर नहीं है.

पढ़ें:युवाओं ने खोली प्रशासन की पोल, झुंझुनू शहर की सड़कों से चाइनीज मांझा एकत्रित कर कलेक्टर को सौंपा

शहर की कलालों कि गली, नया शहर, आथुरणा दरवाजा, लुहारिया बास, न्यू कॉलोनी, सीकर रोड़ आदि जगहों पर चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है. प्रतिबंधित होने के बाद भी शहर के बाजारों में चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग रही है. चाइनीज मांझा आम लोगों, राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. इससे लोग घायल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details