नागौर. मारोठ गांव में बुधवार को एक बच्चे पर बंदर ने हमला कर दिया. बंदर के हमले से बचने के चक्कर में बच्चा छत से गिर गया. छत से गिरने के कारण बच्चे के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को कुचामन रेफर कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन बंदरों के हमले बढ़ रहे हैं. लेकिन प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है. घटना नावां उपखंड के मारोठ गांव की है.
मारोठ गांव में इन दिनों बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. बंदरों के हमले की घटनाएं बढ़ने से अब आमजन घर की छत पर जाने या घर से बाहर निकलने से भी कतराने लगे हैं. बुधवार को अपने घर की छत पर गए एक बच्चे पर बंदर ने हमला कर दिया. इस दौरान बच्चे ने बंदर से बचने की कोशिश की और छत से गिर गया. छत से गिरने के कारण बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद बच्चे को आनन-फानन में मारोठ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लेकर गए. जहां से बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए कुचामन रेफर कर दिया.