नागौर.जिले के गोठमांगलोद में दधिमती माता मंदिर के पास बने वैदिक गुरुकुल में एक आचार्य ने बच्चे के साथ की बेरहमी से पिटाई की (Brutal Gurukul Acharya Of Nagaur). 11 साल के मासूम का दोष सिर्फ ये था कि वो अपने साथी बटुक के साथ उलझ पड़ा था. इस बात पर 'विशाल आचार्य' इतना नाराज हुए कि उन्होंने डंडों, लात और घूंसों से बच्चे को रंग डाला. बच्चे के साथ हुई ज्यादती के निशान उसके कूल्हों पर पड़े हैं. बच्चा ने दर्द सहते हुए बड़ी मासूमियत से विशाल गुरुजी की कारस्तानी बताई है.
सोशल मीडिया पर गुरुकुल के शिक्षार्थी का वीडियो डाला गया है. जिसे देख लोग गुस्से में हैं और गुरुकुल पर कार्रवाई करने की डिमांड कर रहे हैं (Viral Video Of Nagaur Student ). वीडियो कलेजे को कंपाने वाला है. शनिवार को ही बच्चे के दर्द वाला वीडियो अपलोड किया गया है. इसमें वैदिक गुरुकुल में द्वितीय कक्षा में पढ़ने वाले कुचामन तहसील का बच्चा अपनी बात कह रहा है. पिटाई की ये दास्तान दधिमती माता मंदिर में पुजारियों ने रिकॉर्ड की है.
वायरल होते ही कार्रवाई: मामले के तूल पकड़ने पर गुरुकुल प्रशासन ने अपनी इमेज को बचाने की जुगत पूरी की. टर्मिनेशन लेटर आचार्य विशाल के नाम जारी कर दिया. जिसमें उनके कृत्य के लिए दण्ड स्वरूप कार्यमुक्त कर दिया है. गुरुकुल के लेटर हेड पर लिखा गया है कि चूंकि आपने 29. 07.22 को गुरुकुल के एक बटुक के साथ अनुचित व्यवहार किया है जो ट्रस्ट की विचारधारा के अनुकूल नहीं है अतः आपको कार्यमुक्त किया जाता है.