नागौर. जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को 60 कोरोना के नए मामले सामने आने से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्यां 438 तक जा पहुंची है. अब तक 103 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. वहीं नागौर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बुधवार को बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर जिले में सरकारी चिकित्सा संस्थानों का सघन निरीक्षण कर वहां कोविड-19 ट्रीटमेंट मैनेजमेंट तथा वैक्सीनेशन का जायजा लिया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डीडवाना के मौलासर में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और कोविड-19 की रोकथाम को लेकर संचालित टीकाकरण अभियान की प्रगति रिपोर्ट भी ली. इस दौरान चल रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम का भी सीएमएचओ ने जायजा लिया. इसके बाद डाॅ. मेहराम महिया यहां के कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना पाॅजिटिव आई आठ बालिकाओं के उपचार की जानकारी ली. उन्होंने यहां कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर की गई व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली.