नागौर. डीडवाना में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़ित से विदेश में नौकरी दिलवाने (Fraud on pretext of Job in Nagaur) का कहकर 8 लाख 24 हजार रुपये ठग लिए. वहीं पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया है. इस संबंध में डीडवाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी ने बताया कि डीडवाना के अमरपुरा निवासी अल्ताफ कोतवाल ने रिपोर्ट दर्ज (Cheating with Youth in Didwana) करवाया था. रिपोर्ट में बताया कि झुंझुनू के मंडला व्यापारियों का मोहल्ला निवासी मोहसिन विदेश भेजने का कार्य करता है. मोहसीन ने उसे सऊदी अरब की एक कंपनी में अच्छी नौकरी लगवाने का झांसा दिया था. उसने पीड़ित को 3 लाख 60 हजार का खर्च बताकर अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा लिए.