राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम के फोटो लगे बिजली बिलों के वितरण पर अधिशाषी अभियंता को चार्जशीट - अधिशाषी अभियंता को चार्जशीट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो छपे बिजली बिलों के वितरण का मामला सामने आने पर अधिशाषी अभियंता को चार्जशीट थमाई गई है. इन बिलों को वायरल करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

Chargesheet issued against executive engineer
अधिशाषी अभियंता को चार्जशीट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2023, 11:14 PM IST

अधिशाषी अभियंता को चार्जशीट

डीडवाना.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में डीडवाना जिले में आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला सामने आया है. जिस पर जिला कलेक्टर सीताराम जाट ने इसे मामले को गंभीर मानते हुए विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता आरपी सोनी पर चुनाव आयोग के नियमानुसार कार्रवाई करते हुए तुरन्त चार्जशीट थमाई है.

इसके अलावा जिला कलेक्टर सीताराम खुद बिजली विभाग पहुंचे और वहां मुख्यमंत्री के फोटो छपे डीडवाना क्षेत्र के 109 विद्युत बिल, एक इंक पैड, दो मार्कर पेन व बिजली बिलों को भी जब्त किया है. जिला कलेक्टर ने चार्ट शीट देने के बाद बिजली विभाग ने मुख्यमंत्री के फोटो छपे बिजली बिलों को वायरल करने पर विद्युत निगम के सहायक अभियंता रामरतन स्वामी ने सुरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के विरुद्ध डीडवाना पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023: आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन करने पर भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

थाना अधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि विद्युत निगम के सहायक अभियंता रामरतन स्वामी ने एक रिपोर्ट दी है, जिस पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जिला कलेक्टर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्येनजर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर त्वरित सख्त कार्रवाई की जायेगी. कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशासन की सोशल मीडिया पर नजर रहेगी. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया फेक न्यूज तथा राजनीतिक विज्ञापन अधिप्रमाणन को लेकर निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर किसी तरह की राजनीतिक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details