डीडवाना.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में डीडवाना जिले में आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला सामने आया है. जिस पर जिला कलेक्टर सीताराम जाट ने इसे मामले को गंभीर मानते हुए विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता आरपी सोनी पर चुनाव आयोग के नियमानुसार कार्रवाई करते हुए तुरन्त चार्जशीट थमाई है.
इसके अलावा जिला कलेक्टर सीताराम खुद बिजली विभाग पहुंचे और वहां मुख्यमंत्री के फोटो छपे डीडवाना क्षेत्र के 109 विद्युत बिल, एक इंक पैड, दो मार्कर पेन व बिजली बिलों को भी जब्त किया है. जिला कलेक्टर ने चार्ट शीट देने के बाद बिजली विभाग ने मुख्यमंत्री के फोटो छपे बिजली बिलों को वायरल करने पर विद्युत निगम के सहायक अभियंता रामरतन स्वामी ने सुरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के विरुद्ध डीडवाना पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.