नागौर. लॉकडाउन 4 को मध्य नजर रखते हुए पुलिस के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुट गए हैं. बता दें कि अजमेर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया ने शनिवार को नागौर जिले का दौरा किया. इस दौरान कर्फ्यू के हालात की स्थिति का जायजा लेते हुए नागौर जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की.
नागौर : लॉकडाउन में छूट के बाद अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी - अजमेर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया
नागौर में लॉकडाउन में छूट के बाद अपराध के ग्राफ में फिर बढ़ोतरी देखी गई है. जिसके बाद अजमेर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया ने लॉकडाउन की पालना के साथ अब अपराधों पर ध्यान देने के भी निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री
घुमरिया ने बताया कि अजमेर संभाग में लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा गया है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अजमेर संभाग के हर जिले में कार्रवाई हुई है. जिसके तहत 31 हजार वाहनों को सीज किया गया था और 36 हजार के करीब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई है. लॉकडाउन में नागौर पुलिस के अधिकारियों ने काफी सजगता और सक्रियता से काम किया है, जिसके अच्छे और सकारात्मक नतीजे हैं. इसी के साथ सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए, पुलिस अनुसंधान और खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जा है.