ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर बेटी को आत्महत्या करने पर मजबूर करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज - Case of dowry and provoking for suicide in Naguar

मकराना में दहेज मांगने और इसके लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है. अब मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया (Case of dowry and provoking for suicide in Naguar) है.

Case of dowry and provoking for suicide in Naguar
पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर बेटी को आत्महत्या करने पर मजबूर करने का लगाया आरोप
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 11:45 PM IST

मकराना.पुत्री के आत्महत्या करने बाद अब उसके पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कराया (Case of dowry and provoking for suicide in Naguar) है. न्यू बालाजी कॉलोनी चांडी निवासी रामलाल स्वामी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी दो पुत्रियों मैना व अंजू उर्फ ओमा का विवाह अलवर के बानसूर निवासी अशोक कुमार के पुत्र कमलेश उर्फ विक्की व दीपक उर्फ राहुल के साथ हुआ था.

गत दिसंबर 2019 में दोनों का गौना किया गया था. पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल जाने के बाद सास मोहनी देवी, अशोक कुमार, दीपिका, कमलेश व दीपक प्रार्थी की पुत्रियों को कम दहेज लाने को लेकर ताने देने लगे और दहेज में 5-5 लाख रुपए व एक-एक ब्रेजा कार लाने की मांग करने लगे. बड़ी पुत्री मैना ने विरोध किया तो ससुराल वालों ने अंजू को परेशान करना शुरू कर दिया. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि आरोपी अंजू को प्रताड़ित करते. इस दौरान कोरोना संक्रमण होने पर वह ससुराल में रही. उस समय आरोपियों ने प्रार्थी की पुत्रियों को काफी प्रताड़ित किया और दहेज में कार व रुपए लाने की मांग की. जिसके बाद मायके आने पर पर पुत्रियों ने सारी बात बताई.

पढ़ें:ननद की शादी से पहले भाभी ने किया सुसाइड! पीहर वालों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

आरोप है कि ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग करता रहा. पुत्री को दीपक की शादी उसकी प्रेमिका से शादी कराने की धमकी भी दी गई. 25 मार्च को भाई के साथ उसकी पुत्री घर आई तो सहमी हुई थी. जिसके काफी दिन बाद उसने सारी बात घर वालों को बताई. जिस पर प्रार्थी ने संबधी से बात कर मामला सुलझाया. तब आरोपियों ने भविष्य में कभी इस प्रकार की घटना नहीं होने का वादा किया. रिपोर्ट में पिता ने आरोप लगाया कि 10 मई को उसकी पुत्री अपने पति से फोन पर बात कर रही थी. जिसके बाद उसकी पुत्री अंजू ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने धारा 498 ए, व 304 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 1, 2022, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details