राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नावां में कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत, 2 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत... चार घायल - Rajasthan Hindi News

नागौर जिले के मारोठ थाना क्षेत्र में एक कार और ट्रैक्टर की भीड़ंत हो (Road Accident in Nagaur) गई. हादसे में 2 महिलाएं और 1 बच्चे की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हुए हैं.

Road Accident in NagaurRoad Accident in Nagaur
Road Accident in Nagaur

By

Published : Nov 23, 2022, 10:12 PM IST

नागौर.जिले के नावां उपखंड के मारोठ थाना क्षेत्र में बुधवार को ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत हो (Road Accident in Nagaur) गई. हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि चार लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और शवों को मोर्चरी में रखवाया है.

जानकारी के अनुसार मारोठ थाना क्षेत्र के सांवतगढ़ में ट्रैक्टर के पीछे लाइट नहीं होने की वजह से कार चालक को ट्रैक्टर का आभास नहीं हुआ. जिसके चलते कार ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. दोनों के बीच भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. महिलाएं सीकर के रानोली थाना क्षेत्र के अजबगढ़ की निवासी थी. जबकि बच्चा सांवतगढ़ का ही बताया जा रहा है.

पढ़ें. Road Accident in Bikaner: टैक्सी और बाइक की टक्कर, 3 युवकों की मौत

घटना की जानकारी मिलने पर मारोठ थाना पुलिस मौके पर (Car Collided with Tractor in Nagaur) पहुंची. सभी घायलों को मारोठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details