मकराना (नागौर). सिलिकोसिस पीड़ितों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए मकराना में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नागौर के आदेशानुसार यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकराना में आयोजित हुआ.
शिविर में 98 सिलिकोसिस मरीजों के पंजीयन का कार्य सर्वप्रथम किया गया. इसके बाद इनके स्वास्थ्य की जांच का कार्य किया और फिर दवाइयां दी गई. मकराना में आयोजित इस शिविर में सिलिकोसिस मरीजों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभान्वित किए जाने के लिए आवेदन पत्र भी तैयार करवाए गए है. इस शिविर में आधार कार्ड बनाने वाले दो ई मित्र संचालक भी मौजूद रहे और मरीजों सहित उनके परिवार जनों के आधार कार्ड बनाने के कार्य में जुटे रहे.