राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः मकराना में सिलिकोसिस मरीजों के लिए शिविर का आयोजन, ये है मकसद - nagore news

मकराना में सिलिकोसिस मरीजों को सरकारी लाभ दिलाने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. जहां 98 सिलिकोसिस मरीजों के पंजीयन का कार्य किया गया. साथ ही 55 मरीजों के पालन हार योजना के तहत आवेदन पत्र भी तैयार करवाए गए.

नागौर में शिविर का आयोजन, Camp organized in Nagaur
सिलिकोसिस मरीजों के लिए शिविर का आयोजन

By

Published : Aug 19, 2020, 3:08 PM IST

मकराना (नागौर). सिलिकोसिस पीड़ितों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए मकराना में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नागौर के आदेशानुसार यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकराना में आयोजित हुआ.

शिविर में 98 सिलिकोसिस मरीजों के पंजीयन का कार्य सर्वप्रथम किया गया. इसके बाद इनके स्वास्थ्य की जांच का कार्य किया और फिर दवाइयां दी गई. मकराना में आयोजित इस शिविर में सिलिकोसिस मरीजों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभान्वित किए जाने के लिए आवेदन पत्र भी तैयार करवाए गए है. इस शिविर में आधार कार्ड बनाने वाले दो ई मित्र संचालक भी मौजूद रहे और मरीजों सहित उनके परिवार जनों के आधार कार्ड बनाने के कार्य में जुटे रहे.

पढ़ेंः नागौर में तीन स्थानों पर 20 अगस्त को शुरू की जाएगी इंदिरा रसोई योजना

इस दौरान 55 मरीजों के पालन हार योजना के तहत आवेदन पत्र भी तैयार करवाए गए. शिविर में मकराना उपखंड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. फेहमीदा रान्दड़, डॉ. प्रदीप शर्मा सहित मकराना पंचायत समिति के कार्मिक, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, रसद विभाग के कार्मिकों ने भी अपनी सेवाएं दी. इस शिविर में मकराना सहित नावा और कुचामन के सिलिकोसिस पीड़ितों के उपचार और स्वास्थ्य की जांच के लिए पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details