नगर परिषद कुचामन के वार्ड 07 का उपचुनाव में कांग्रेस की जीत कुचामनसिटी. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में नावां विधानसभा क्षेत्र में बंपर जीत दर्ज करने वाली भाजपा को क्षेत्र में हुए एक उपचुनाव में तगड़ा झटका लगा है. कुचामनसिटी नगर परिषद के वार्ड 7 के उपचुनाव परिणाम में कांग्रेस प्रत्याशी संपत्ति देवी चावला की जीत हुई है. बीजेपी प्रत्याशी सुनील चावला को 23 मतों से शिकस्त झेलनी पड़ी है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी की जीत के बाद पटाखे फोड़ और आतिशबाजी कर मिठाई बांटी. वहीं एसडीएम ने संपत्ति देवी चावला को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई. दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद कुचामन नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 के रिक्त पद के बाद बुधवार को रिटर्निंग अधिकारी के सुपरविजन में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. इसके बाद गुरुवार सुबह 10 बजे मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारी मनोज कुमार स्ट्रांग रूम पहुंचे और मतगणना शुरू करवाई.
चुनाव में मतदाताओं ने कुल 613 मत डाले जिनमें 318 इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी संपत्ति देवी चावला को प्राप्त हुए. वहीं, 295 मत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील चावला को प्राप्त हुए. इस तरह 23 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई. साथ ही, शहर में डीजे के साथ जुलूस भी निकाला गया.
इसे भी पढ़ें :श्रीकरणपुर की जीत को पायलट ने लोकसभा चुनाव के लिए बताया बूस्टर डोज, कहा- युवा-किसान कांग्रेस के साथ
दरअसल, 22 अगस्त 2023 को भाजपा पार्षद अशोक चावला का निधन हो गया था. इसके बाद यहां पार्षद की सीट खाली हो गई थी. भाजपा पार्षद ने इस वार्ड से 108 वोटों से अपनी जीत हासिल की थी, जिसको लेकर चुनाव आयोग की ओर से 10 जनवरी को उपचुनाव करवाया गया. आज गुरुवार को मतगणना की गई.