मकराना (नागौर).जिले के मकराना उपखंड के ग्राम मामडोली में मंगलवार को बीएसएफ जवान सुगनाराम प्रजापत को नम आंखों से उनके पैतृक ग्राम ने विदाई दी गई. बताया जा रहा है कि जवान सुगनाराम प्रजापत कश्मीर में तैनात थे, जिनका दो दिन पूर्व ही हृदयाघात हो जाने से आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके बाद उन्हें उनके पैतृक गांव लाया गया था.
उनके निधन के बाद उन्हें सोमवार को श्रीनगर से दिल्ली होते हुए उनका पार्थिव शरीर बीती देर रात वायु मार्ग के माध्यम से जयपुर पहुंचा था. जहां से पार्थिव शरीर सड़क मार्ग के माध्यम से अल सुबह परबतसर पहुंचा. इसके बाद बोरावड सबलपुर होते हुए पैतृक ग्राम मामडोली लगभग सुबह 10 बजे के करीब पहुंचा. जहां पर परिवार सहित ग्रामीण लोगों ने सुगनाराम के अंतिम दर्शन करते हुए उन्हें नम आंखों से विदाई दी.