नागौर. जिले में मकराना उपखंड के मामडोली गांव के बीएसएफ जवान सुगनाराम प्रजापत का जम्मू-कश्मीर में निधन हो गया है. उनकी पार्थिव देह रात तक जयपुर पहुंचेगी. जिसके बास सड़क मार्ग द्वारा उनकी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव मामडोली लाई जाएगी.
जहां मंगलवार सुबह करीब 7 बजे सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि होगी. जानकारी के अनुसार मामडोली निवासी सुगनाराम प्रजापत बीएसएफ में जवान के रूप में सेवा दे रहे थे, उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में थी.