राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: BSF जवान सुगनाराम का जम्मू-कश्मीर में निधन, कल होगी अंत्येष्टि - बीएसएफ जवान सुगनाराम प्रजापत की मौत

नागौर जिले के मावली गांव के बीएसएफ जवान सुगना राम प्रजापत का जम्मू कश्मीर में हार्टअटैक के चलते निधन हो गया. उनकी पार्थिव देह देर रात तक जयपुर पहुंचेगी. जिसके बाद मंगलवार सुबह उनके पैतृक गांव में उनकी अंत्येष्टि होगी.

Bsf jawan dies in jammu kashmir, bsf personal sugnaram died
बीएसएफ जवान सुगनाराम का जम्मू कश्मीर में निधन

By

Published : Sep 14, 2020, 8:22 PM IST

नागौर. जिले में मकराना उपखंड के मामडोली गांव के बीएसएफ जवान सुगनाराम प्रजापत का जम्मू-कश्मीर में निधन हो गया है. उनकी पार्थिव देह रात तक जयपुर पहुंचेगी. जिसके बास सड़क मार्ग द्वारा उनकी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव मामडोली लाई जाएगी.

जहां मंगलवार सुबह करीब 7 बजे सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि होगी. जानकारी के अनुसार मामडोली निवासी सुगनाराम प्रजापत बीएसएफ में जवान के रूप में सेवा दे रहे थे, उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में थी.

पढ़ें- चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों का गबन करने का तीसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जहां हृदयाघात के चलते रविवार को उनका निधन हो गया. श्रीनगर हेडक्वार्टर में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद एयर इंडिया के विमान से उनकी पार्थिव देह दिल्ली के लिए रवाना की गई. दिल्ली से हवाई मार्ग से ही उनकी पार्थिव देह जयपुर लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details