राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में भाई-बहन ने की आत्महत्या की कोशिश...घरवालों पर लगाया समाज में बदनाम करने का आरोप - Jaipur

जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोगलाव गांव में सगे चचेरे भाई बहन ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने गंभीर हालत में दोनों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज जारी है.

नागौर थाना

By

Published : Mar 12, 2019, 7:54 PM IST

नागौर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोगलाव गांव में सगे चचेरे भाई बहन ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने गंभीर हालत में दोनों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज जारी है.


गोगलाव गांव के युवक युवक सोनी के मुताबिक उसकी चचेरी बहन अध्ययन करना चाह रही है. लेकिन, परिजन उसे पढ़ाई के लिए आगे बढ़ाना नहीं चाह रहे हैं. साथ ही युवक अपनी चचेरी बहन की हर काम में मदद करता है. साथ ही उसे भविष्य में कुछ बनने की राह दिखा रहा है. लेकिन, युवती के परिजनों को आशंका है कि इन दोनों के बीच में कुछ लव अफेयर जैसी बात चल रही है. इसी के चलते उन्हें बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है.


पीड़ित युवक ने युवती के माता पिता, भाई और अपने चाचा पर आरोप लगाया कि वह गांव के समाज में उन्हें काफी दिनों से बदनाम किया जा रहा है. आखिरकार उन्होंने यह कदम उठाया है. युवती के घरवालों ने उसकी पढ़ाई छुड़वा कर शादी करना चाहते हैं. जिसका युवती विरोध जता रही है और इसी के चलते गांव में बेमतलब बदनाम करना शुरू कर दिया है.

नागौर थाना

युवती की ओर से नागौर जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपने ही परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि उल्टा युवक सोनी को पुलिस ने प्रताड़ित किया. आखिरकार युवक और युवती ने बेमतलब बदनाम करने की बात को लेकर आज जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. ऐसे में दोनों ने बदनामी के डर से जहर खा लिया. परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए नागौर के जेएलएन अस्पताल में लाया जहां पर उपचार जारी है.
बता दें, युवती और युवक दोनों चचेरे भाई बहन हैं और लंबे अरसे से एक दूसरे से फोन पर वार्ता भी करते हैं. लेकिन, परिजनों को आशंका है कि इन दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसी के चलते गांव में बदनाम हो गए. इसी के चलते दोनों ने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया. फिलहाल, सच्चाई क्या है यह पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details