राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टूटी सड़क, उड़ती धूल से परेशान लोगों ने रास्ता किया जाम, प्रभारी मंत्री को मौके पर ले गए - नागौर में खस्ताहाल सड़क

नागौर शहर में मुख्य सड़क 4 महीने से टूटी पड़ी है. यहां उड़ती धूल से परेशान लोगों ने रास्ता जाम किया तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की. इसके बाद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई को मौके पर लेकर गए और समस्या बताई. इसके बाद मंत्री ने 15 दिन में सड़क दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया है.

टूटी सड़क से नाराज लोगों ने रास्ते को कर दिया जाम

By

Published : Jun 25, 2019, 7:12 PM IST

नागौर. जिला मुख्यालय पर नकाश दरवाजा से शिवबाड़ी तक की सड़क पिछले लम्बे समय से टूटी पड़ी है. चार महीने पहले वहां खरंजा बिछाकर छोड़ दिया गया. वाहनों के साथ उड़ती धूल के कारण सड़क के आसपास रहने वाले लोग और दुकानदार खासे परेशान हैं. आखिरकार, परेशान होकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को दिन में रामपोल के पास रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर जाम खुलवाया.

टूटी सड़क से नाराज लोगों ने रास्ते को कर दिया जाम

इसके बाद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंच गए. जहां प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. बैठक के बाद लोग उन्हें रामपोल के पास ले गए. जहां टूटी सड़क के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों ने मंत्री को अपनी पीड़ा बताई और कहा कि वाहनों के साथ उड़ती धूल के कारण वे परेशान हैं. यहां तक की उन्हें सांस लेने तक में परेशानी हो रही है. वहीं स्थानीय दुकानदारों का कारोबार भी ठप हो गया है.

आंदोलनकारियों ने यहां तक कहा कि जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन तेज करेंगे. इधर, मौके पर पहुंचे प्रभारी मंत्री बिश्नोई ने 15 दिन में सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details