नागौर. निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से अब तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है, जबकि भाजपा ने 40 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. भाजपा में भी अब तक 20 प्रत्याशियों का चयन नहीं हो सका है. वहीं, माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर नामांकन दाखिल करने के अंतिम समय सूचियां जारी की जाएगी.
शुक्रवार को नामांकन करने वालों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में भीतरघात और बगावत के खतरे की संभावना है. कांग्रेस ने सभी उम्मीदवारों को फोन पर ही बता दिया है कि आपका नाम तय हो गया और आप जाकर नामांकन भर आएं. पिछली बार की गलतियों से सीख लेते हुए इस बार बीजेपी ने भी कांग्रेस की तरह सूची जारी करने के बजाए विधायक मोहन राम चौधरी को सूची भेज दी है. भाजपा की ओर से 40 प्रत्याशियों को सिंबल दिया गया है. भाजपा प्रदेश मुख्यालय से इसकी निगरानी की जा रही है. निकाय चुनाव के लिए राजेन्द्र गहलोत को प्रभारी बनाया गया है.