नागौर.खारे पानी की सबसे बड़ी सांभर झील में पिछले साल हजारों की संख्या में प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की मौत हुई थी. अब सांभर झील के पास स्थित नालियासर झील में परिंदों की मौत हो रही है. बीते तीन दिन में यहां करीब 15 पक्षियों के शव मिल चुके हैं. इसके साथ ही मछलियां भी मृत मिली हैं. एक फ्लेमिंगो भी घायल हालात में मिला. जिसे वन विभाग के सुपुर्द किया गया है. पक्षियों के शव के सैंपल जांच के लिए पशुपालन विभाग की प्रयोगशाला में भिजवाए गए हैं.
वाइल्ड लाइफ क्रिएचर ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि नालियासर झील में तीन दिन से पक्षियों के शव मिल रहे हैं. वे शुक्रवार को बर्ड वाचिंग करने गए तो दो पक्षियों के शव मिले थे. इसके अगले दिन पांच शव मिले और एक फ्लेमिंगो घायल मिला था. रविवार को आठ पक्षियों के शव मिले और पानी में कुछ मछलियां भी मृत मिली हैं.
पढ़ें-आज से रोज 55 मिनट तक आकाशवाणी पर पढ़ाई करेंगे कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे