नागौर.जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र के ईग्यार गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. बता दें कि इस खूनी संघर्ष में करीब 12 लोग घायल हो गए. वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रेफर कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार खूनी संघर्ष में एक पक्ष के डालाराम जाट, भुगानराम, जगाराम, बुधाराम, दाखुडी घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष के हरिराम, शिवराज, शिवदानराम और मदनलाल आदि घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि अड़वड़ से ईग्यार जाने वाले रास्ते के विवाद ने गुरुवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज कराए गए हैं.