नागौर:जिले में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर एक मई को जिला प्रशासन और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक ली.
बता दें कि कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शामिल हुई नागौर की विभिन्न सामाजिक और जन कल्याण संस्थाओं भारत विकास परिषद, महावीर इंटरनेशनल, यूथ एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसाइटी, मारवाड़ युवा मंच, मुस्लिम महासभा ने एक मई को टाउन हाॅल में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में पूरा सहयोग देने की हामी भरी. वहीं कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान शिविर के आयोजन में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम, राजकीय अस्पताल की ब्लड बैंक यूनिट टीम के अलावा नगर परिषद, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की सरकारी स्तर पर प्रमुख भूमिका रहेगी.
यह भी पढ़ें:SPECIAL : चैत्र नवरात्र पर कैसे करें शुभ कलश स्थापना...जानें शुभ मुहूर्त में पूजन विधि
इसके साथ कलेक्टर सोनी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में पुलिस, होमगार्ड के जवानों सहित रोडवेज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, काॅलेज शिक्षा परिषद विभाग, शिक्षा विभाग, नगर परिषद, महिला और बाल विकास विभाग, कृषि विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी और कार्मिक स्वैच्छा से रक्तदान करेंगे और अपना सहयोग प्रदान करेंगे.
इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि एक मई को लगने वाले रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता का पंजीयन करने के साथ-साथ उनका प्रोफाइल डाटा तैयार किया जाएगा. वहीं इस बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित सामाजिक एवं जन कल्याण संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में महेन्द्र गालवा, कालूसिंह बड़गूजर, असगर अली, मो. जावेद, कैलाष जाखड़, आनंद पुरोहित, धीरज, हर्ष सोनी तथा राजकीय अस्पताल डीडवाना से डाॅ. महेष वर्मा, अमरीष माथुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.