मकराना (नागौर). जिले के मकराना उपखंड में रविवार को रक्तदान शिविर का कैंप लगवाया. इस शिविर में श्याम ब्लड बैंक कुचामन सिटी, 2 जयपुर के ब्लड बैंक और 1 अजमेर के ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रहण के लिए पहुंची.
रक्तदान करने का कार्यक्रम करीब 9:30 बजे शुरू हुआ. जो करीब 6 बजे तक जारी रहा. मकराना के इतिहास में पहली बार किसी रक्तदान शिविर में 600 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया. शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को भोजन करवाया और साथ ही इनके लिये कॉफी और जूस की भी अलग से व्यवस्था करवाई.
पढे़ंःमकराना में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
इसी प्रकार मकराना नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने कहा कि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. ऐसे में मनुष्यता को ध्यान में रखकर समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किये गये रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाया जा सकता है.
दूसरी तरफ तरफ मकराना में रविवार को लायंस क्लब की ओर से विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मुरावतिया ने बताया कि, शिविर प्रात: 9 से दोपहर 3 तक चला. शिविर प्रारंभ से पूर्व एक समारोह का आयोजन भी किया गया. शिविर शुभारंभ समारोह के दौरान आयोजकों की ओर से अतिथियों सहित चिकित्सकों की टीम का माला पहनाकर स्वागत किया गया.