राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नारायण बेनीवाल की नामांकन सभा में जुटे भाजपा के दिग्गज, कहा- कांग्रेस को हराने के लिए हनुमान बेनीवाल के साथ - गुलाब चंद कटारिया

खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे हो उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल की नामांकन सभा में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. अपने संबोधन में भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को हराने के लिए गठबंधन का धर्म भाजपा ने निभाया है और हनुमान बेनीवाल को समर्थन दिया है.

khinwsar by election, राजस्थान उपचुनाव

By

Published : Sep 30, 2019, 10:58 PM IST

नागौर. खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख थी. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी और सांसद हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल ने आज नामांकन दाखिल किया. उनकी नामांकन सभा में भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

खींवसर के लिए भाजपा ने अभी से झोंकी ताकत, नारायण बेनीवाल की सभा में जुटे दिग्गज भाजपाई

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और अरुण चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में हुए गठबंधन का धर्म निभाते हुए इस चुनाव में भी आरएलपी के प्रत्याशी को समर्थन देने का निर्णय किया है.

पढ़ेंःहरेंद्र मिर्धा की नामांकन सभा में गहलोत ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- कांग्रेस ने हमेशा नागौर को दी तवज्जो

उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस को हराने के लिए हनुमान बेनीवाल के हाथ मजबूत किए हैं. नारायण बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा बड़े भाई हनुमान बेनीवाल के दिखाए रास्ते पर चलकर जनता की सेवा की है और आगे भी करेंगे.

पढ़ेंः इंसानियत शर्मसार! युवक-युवती के बाल काटे...निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया

नामांकन सभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागौर और खींवसर की जनता ने उन्हें जो ताकत दी. उसी के दम पर उन्होंने सत्ता परिवर्तन की लड़ाई शुरू की थी और पार्टी का गठन किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह जनता ने 2018 के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में उन्हें विजयी बनाया. उसी तरह अब नारायण बेनीवाल को अपना आशीर्वाद दें. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने सीट छोड़कर गठबंधन धर्म निभाया है. वह भी जरुरत पड़ने पर हरियाणा और महाराष्ट्र जाकर भाजपा के लिए वोट मांगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details