मकराना (नागौर).शहर के बोरावड रोड स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने संगठनात्मक बैठक गुरुवार को ली है. बैठक को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की दोहरी नीतियों के कारण ही मंहगाई बढ़ रही है. सरकार ने विधानसभा के चुनाव से पूर्व जो वादे मेनिफोटो में किये गये थे, उन वादों पर अब तक सरकार खरा उतर नहीं पाई है.
माधोराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता को कांग्रेस की सरकार की ओर से लगातार भ्रमित करने का कार्य कर रही है. इसी प्रकार जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ऑडिट ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही कृषि कानूनों को लागू किया है लेकिन कांग्रेस देश के किसानों को भ्रमित करने का कार्य कर रही है. इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मकराना में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा है. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को गुमराह करते हुए कांग्रेस से राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है. इसलिए मीडिया के माध्यम से सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्य में जब कांग्रेस की सरकार बनी, तब किसानों की कर्ज माफी के लिए कहा गया था लेकिन किसानों का कर्ज आज तक माफ नहीं हुआ है. किसानों की कर्ज माफी का राहुल गांधी ने जयपुर दौरे के दौरान एक से 10 तक की गिनती गिनते हुए वादा किया था लेकिन किसानों के साथ सरासर धोखा हुआ है. अब किस मुंह से प्रदेश का दौरा कर रहे हैं.