नागौर.पंचायत चुनावों में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को शिकस्त देने के बाद नागौर भाजपा के हौसले बुलंद हैं. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के विजयी उम्मीदवार एस्कॉर्ट गाड़ियों के साथ विशेष बस के जरिए नागौर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र सौंपे.
15 पंचायत समितियों में प्रधान और जिला प्रमुख बनाने के दावे के साथ भाजपा ने अपने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को सालासर में बाड़ेबंदी में रखा है. लेकिन भाजपा के शीर्ष नेताओं का कहना है कि यह बाड़ेबंदी नहीं है, बल्कि भाजपा की ओर से निर्वाचित सदस्यों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. भाजपा नेता संजीव चौधरी का कहना है कि पंचायत चुनाव में भाजपा एकजुट है. जिला प्रमुख को लेकर प्रदेश स्तरीय लेवल पर रणनीति तैयार हो रही है. कांग्रेस की प्रदेश सरकार के खिलाफ जनता ने 2 साल के आक्रोश को जाहिर किया है.