नागौर.जिले में चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. चाहे कांग्रेस हो या भाजपा या फिर निर्दलीय हर कोई अपने उम्मीदवारों की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी ने भी नगर परिषद नागौर के चुनावों के लिए अपनी तैयारियों को गति दे दी है. चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की नागौर शहर मंडल द्वारा सोमवार से क्षेत्र के 60 वार्ड के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.
भाजपा से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि पार्टी आने वाले चुनाव में निवर्तमान कांग्रेस बोर्ड में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता के बीच चुनावी रण में उतरेगी. इसके साथ ही भाजपा ने शहर के विकास कार्य को लेकर वार्डवार कमेटियों का गठन और नागौर नगर परिषद के समस्त जागरूक लोगों की कमेटी का गठन करने का भी वादा किया है. वहीं प्राथमिकताओं की बात करें तो भाजपा पीने के स्वच्छ पानी, सीवरेज और सड़क निर्माण के जैसे मुद्दों को जनता के बीच रखेगी.