राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खींवसर में बीजेपी को फिर झटका, देवासी समाज के दर्जन भर कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल - Devasi community workers join Congress

उपचुनाव से पहले खींवसर विधानसभा में भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने का सिलसिला जारी है. देवासी समाज की प्रतिभा सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री रतन देवासी की मौजूदगी में समाज के लोगों ने सामुहिक इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए.

BJP again shocked in Khiwansar, खींवसर में बीजेपी को फिर झटका

By

Published : Oct 15, 2019, 9:22 PM IST

नागौर.खींवसर विधानसभा उपचुनाव के रण में शह और मात का खेल जारी है. रुण गांव में देवासी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रतन देवासी की मौजूदगी में देवासी समाज के दर्जन भर कार्यकर्ता, पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी से सामूहिक इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया. यह लगातार तीसरा दिन है जब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए.

BJP again shocked in Khiwansar, खींवसर में बीजेपी को फिर झटका.

इससे पहले भाजपा के SC मोर्चा के जिलाध्यक्ष बीजाराम ने दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस जॉइन की. कांग्रेस पदाधिकारियों का दावा है कि आने वाले वक्त में भाजपा से जुड़े लोग अब फिर से कांग्रेस में कई शामिल होंगे. रुण गांव में देवासी समाज की प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन किया गया जहां देवासी समाज के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: मीसाबंदी पेंशन पर सियासत तेज, खाचरियावास बोले- पेंशन गरीब तबकों को दी जाती है ना कि राजनीतिक लड़ाई लड़ने वालों को

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रतन देवासी, खींवसर विधानसभा उम्मीदवार हरेंद्र मिर्धा, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, कांग्रेसी नेता देवासी समाज के नेता भंवर देवासी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री रतन देवासी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह उपचुनाव खींवसर की जनता का भाग्य बदल देगा. खींवसर में जो हालात है वह किसी से छुपे हुए नहीं हैं यही मौका है जनता के पास जब देवासी समाज खुलकर चुनावी मैदान में सामने आए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details