नागौर.राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में शुक्रवार को एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित बच्चा पैदा हुआ. उसके हाथ और पैर की उंगलियां आपस में जुड़ी हुई हैं. पूरे शरीर की चमड़ी भी सख्त और चमकीली है. जैसे उसके शरीर पर पॉलीथिन की परत चढ़ी हुई हो. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. जिसके चलते उसे खास निगरानी में रखा गया है. वहीं नवजात के परिजन सदमे में हैं.
राजकीय जवाहर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मूलाराम कड़ेला के अनुसार एक गंभीर किस्म की बीमारी है, जो जेनेटिक डिसऑर्डर के कारण होती है. ऐसे बच्चों को कोलोडियन बेबी भी कहा जाता है. यह बीमारी छह लाख बच्चों में से एक को होती है. सख्त होने के कारण धीरे-धीरे बच्चे की चमड़ी फटने लगती है. इसका नतीजा संक्रमण के रूप में सामने आता है. डॉक्टर कड़ेला का कहना है कि इस बीमारी से ग्रसित बच्चे के जीवित रहने की संभावना काफी कम होती है. फिलहाल नवजात को एसएनसीयू वार्ड में निगरानी में रखा गया है.