राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेनीवाल के पिछले कारनामे दिलाएंगे कांग्रेस को वोट : मास्टर भंवरलाल - मास्टर भंवरलाल मेघवाल

नागौर के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल ने दावा किया कि कांग्रेस का मिशन 25 पूरा होगा. प्रदेश की 25 सीटों में नागौर सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वाली सीट होगी.

मास्टर भंवरलाल का दावा

By

Published : Apr 21, 2019, 2:42 AM IST

नागौर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल शनिवार को डीडवाना दौरे पर रहे. इस दौरान मास्टर भंवरलाल ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान की 25 सीटें जीतेगी. वहीं एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि बेनीवाल के पिछले कारनामे इस बार कांग्रेस को वोट दिलाएंगे.

मेघवाल ने दावा किया कि प्रदेश की 25 सीटों में नागौर सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वाली सीट होगी. उन्होंने युवा मतदाताओं में हनुमान बेनीवाल की पकड़ के सवाल पर बोलते हुए कहा कि बेनीवाल के बारे में मुझे इतना ही कहना कि उनके पिछले कारनामे ज्योति मिर्धा को वोट दिलाएंगे. मेघवाल ने कहा कि अब तक दो चरणों के चुनाव में भाजपा की हार हो रही है. इस बार कांग्रेस अपने घटक दलों के साथ मिलकर सरकार बनाएगी.

बेनीवाल के पिछले कारनामे दिलाएंगे कांग्रेस को वोट : मास्टर भंवरलाल

भंवरलाल मेघवाल ने कांग्रेस से बगावत कर बसपा में शामिल हुए मुस्ताक खां का नागौर से नामांकन वापस लेने पर कहा कि पहले से मैच फिक्स था और नहीं भी था. वहीं उन्होंने कहा कि मैं नागौर जिले में कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहा हूं. कांग्रेस का प्रदेश में मिशन 25 पूरा होगा. आपको बता दें कि मास्टर भंवर लाल मेघवाल नागौर जिले के प्रभारी हैं.

नागौर संसदीय सीट पर NDA के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. बसपा उम्मीदवार द्वारा कांग्रेस को समर्थन की घोषणा के बाद अब निगाहें भाजपा की बागी नेत्री सरोज प्रजापत पर टिकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details