नागौर. सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि वे बिना मंत्री बने ही नागौर की जनता के काम पूरे करवाएंगे. नागौर की जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें चुनकर संसद पहुंचाया है, वे उन उम्मीदों को हर हाल में पूरा कराने का प्रयास करेंगे. बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही. उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने मंत्री बनने के लिए भी कोई लॉबिंग नहीं की थी.
बेनीवाल ने कहा, मैंने मंत्री बनने के लिए कोई लॉबिंग नहीं की थी सांसद बेनीवाल ने कहा कि मंत्री बनाना प्रधानमंत्री के विशेषाधिकार का मामला है कि वे किसे मंत्री बनाते हैं, यह उन्हें ही तय करना है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि मंत्री बनने के लिए उन्होंने कोई लॉबिंग नहीं की थी.
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में मिशन-25 पूरा करने में उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है. हालांकि, मोदी लहर थी. लेकिन राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जिस तरह से भाजपा और सहयोगी पार्टी आरएलपी ने जीत हासिल की है, उसमें आरएलपी के जवानों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
आपको बता दें कि हाल ही के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में भाजपा ने हनुमान बेनीवाल की आरएलपी से गठबंधन किया था. इसके तहत प्रदेश की 24 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. नागौर सीट से हनुमान बेनीवाल खुद मैदान में थे. उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस की ज्योति मिर्धा को करीब 1 लाख 80 हजार वोट से हराया है.