नागौर.अलवर में दलित महिला से गैंगरेप के मामले में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. नागौर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी व आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में सीधा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी पर निशाना साधा है.
दरअसल, अलवर में गैंगरेप की घटना ने प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. यहां थानागाजी इलाके में एक महिला से उसके पति के सामने 3 घंटे तक बलात्कार किया गया. इस दौरान आरोपियों ने इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की. वहीं विरोध करने पर दरिंदों ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट भी की. पुलिस के अनुसार मामले में सभी आरोपी ट्रक ड्राइवर और हेल्पर हैं. जिन्होंने पीड़िता को अब ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया है. मामला तूल पकड़ने के बाद अब तक अलवर जिला एसपी को एपीओ, थानगाजी थाने के एसएचओ को निलंबित, एक एएसआई और तीन कान्सेटबल को लाइन हाजिर किया जा चुका है.