राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: सड़क पर सांडों की लड़ाई, आधा दर्जन वाहनों को पहुंचा नुकसान - Unclaimed cattle

नागौर के डीडवाना में मंगलवार को बस स्टैंड पर तीन सांड आपस में भिड़ गए. सांडों की इस लड़ाई में करीब आधा दर्जन वाहनों को नुकसान पहुंचा. आए दिन लावारिस गोवंश के चलते हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है.

battle of bulls,  battle of bulls in nagaur,  nagaur news , rajasthan news,  Unclaimed cattle,  Unclaimed cattle in nagaur
सड़क पर सांडों की लड़ाई

By

Published : Jul 28, 2020, 7:26 PM IST

नागौर. लावारिस गोवंश ने इन दिनों जिले में आतंक मजा रखा है. हर कस्बे, गांव में लोग इनसे परेशान हैं. आए दिन इनके चलते हादसे होते रहते हैं. मंगलवार को डीडवाना बस स्टैंड पर ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला. बस स्टैंड पर तीन सांड आपस में भिड़ गए. जिससे अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने सांडों को भगाने का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सांडों की इस लड़ाई में आधा दर्जन मोटरसाइकिल और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई.

आवारा पशुओं के चलते रोज होते हैं एक्सीडेंट

डीडवाना बस स्टैंड पर करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर सांडों की लड़ाई चलती रही. जिसके चलते कई लोग एकत्रित हो गए. स्थानीय निवासियों का कहना है कि लॉकडाउन से पहले लोक अदालत के दखल के बाद नगरपालिका ने एक निजी संस्था को आवारा सांडों को पकड़ने का टेंडर जारी किया था. इसके बाद इन सांडों को पकड़कर गोशाला भी छोड़ा गया था. लेकिन कुछ दिन बाद गोशाला से इन सांडों को वापस छोड़ दिया गया. इधर, नगर पालिका द्वारा भुगतान नहीं मिलने के कारण संस्था ने भी लावारिस गोवंश को पकड़ने का काम रोक दिया. इसके बाद से डीडवाना में एक बार फिर सड़क पर सांडों की लड़ाई आम हो चली है. इससे आए दिन या तो राहगीर चोटिल हो रहे है या गाड़ियों को नुकसान पहुंच रहा है.

पढ़ें:स्पेशल: आवारा कुत्तों और बंदरों के बीच सर्पदंश बना आफत, रोजाना करीब 40 लोग हो रहे शिकार

नागौर जिले के कमोबेश हर शहर-कस्बे में यही हालत हैं. कई बार तो सांडों की चपेट में आने से राहगीर गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं. नागौर जिले के हाईवे भी लावारिस गोवंश की समस्या से अछूते नहीं हैं. बीते दिनों दो बड़े और कई छोटे हादसे नागौर के राजमार्गों पर लावारिस गोवंश के कारण हो चुके हैं. लेकिन फिलहाल इन पर प्रभावी अंकुश लगाने की कोई पहल होती नजर नहीं आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details